बाराबंकीः जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली करने गए एक अधेड़ किसान का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक किसान के पुत्र का आरोप है कि उसके चाचा ने उसके पिता की हत्या की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
किसान का खेत में मिला शव.