बाराबंकीः जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली करने गए एक अधेड़ किसान का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक किसान के पुत्र का आरोप है कि उसके चाचा ने उसके पिता की हत्या की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
बाराबंकीः खेत की रखवाली करने गए अधेड़ किसान का मिला शव, हत्या का आरोप - गोडियन पुरवा मजरे मसुरिहा गांव
यूपी के बाराबंकी जिले में खेत गए अधेड़ किसान की हत्या का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्रवाई में जुट गई है.
अधेड़ किसान की हत्या.
खेत गया था किसान
- मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के गोडियन पुरवा मजरे मसुरिहा गांव में किसान की हुई हत्या.
- रविवार रात किसान भगवती प्रसाद खेत गया था.
- सोमवार दोपहर तक जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजन खेत गए.
- यहां खेत में बनी झोपड़ी में चारपाई पर भगवती प्रसाद मृत अवस्था में मिले.
- मृतक के बेटे का आरोप है कि उसके चाचा ने जमीन विवाद के चलते उसके पिता की हत्या की है.
- 15 दिन पहले चाचा और उनके लड़कों ने पीड़ित के घर में आकर मारपीट भी की थी.
- फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.