बाराबंकी: जिले में गुरुवार को एक युवक का सिरविहीन धड़ पाया गया था. पुलिस इसके बाद से ही शिनाख्त की कोशिशों में लगी थी कि शुक्रवार को एक गमछे में बंधा सिर बरामद हो गया. हालांकि अब तक शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी है. आशंका जताई जा रही है कि साक्ष्य छुपाने के लिए हत्यारों ने सिर को अलग फेंक दिया. फिलहाल पुलिस ने शरीर के हिस्से को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया की मदद भी ले रही है.
बाराबंकी में गुरुवार को मिला था युवक का धड़, अब मिला गमछे में बंधा सिर - asandra police station
यूपी के बाराबंकी जिले में गुरुवार को एक युवक का सिर विहीन धड़ पाया गया था. पुलिस इसके बाद से ही शिनाख्त की कोशिशों में लगी थी. इसी कार्रवाई के दौरान शुक्रवार को एक गमछे में बंधा सिर बरामद किया गया है.
बताते चलें कि असंदरा थाना क्षेत्र के बाकरगंज मजरे गंगवाई गांव के बाहर गुरुवार को दोपहर बाद रामतला तालाब के निकट झाड़ियों में एक सिर विहीन युवक का शव पाया गया था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस सिर विहीन शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. युवक के शरीर पर केवल बनियान थी, जिसके ऊपर का हिस्सा गायब था, लिहाजा शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. असंदरा और आस-पास की पुलिस शव के पहचान की कोशिशों में लगी थी. आज यानी शुक्रवार को उसी नाले से थोड़ी दूरी पर बाकरगंज जाने वाली डामर पिच मार्ग पर नाले पर बनी पुलिया के नीचे एक गमछे में बंधा सिर बरामद हुआ, जिसकी जानकारी पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए.
ग्रामीणों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने इसके बाद शिनाख्त करने की काफी कोशिश की लेकिन नहीं कर सकी. फिलहाल पुलिस ने बरामद शरीर के हिस्से को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आशंका जताई जा रही है कि हत्या दूसरी जगह पर की गई और साक्ष्य छुपाने के लिए सिर दूसरी जगह फेंक दिया गया.