बाराबंकी:जनपद में लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर नगर कोतवाली के केन्वाड़ी मोड़ के करीब सड़क किनारे झाड़ियों में एक महिला का दो हिस्सों में शव मिलने से हड़कम्प मच गया. शव का एक हिस्सा बैग में और धड़ थोड़ी दूर पर एक सूटकेस में पाया गया.
घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की स्थिति से अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या कहीं और करके साक्ष्य छुपाने के लिए उसे यहां फेंक दिया गया. शव कई दिन पुराना लग रहा है. फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त कराने में लगी हुई है.
मंगलवार को रात करीब साढ़े सात बजे पुलिस को डॉयल 112 पर संदिग्ध अवस्था में दो बैग पड़े होने की सूचना एक महिला ने दी. दरअसल एक स्थानीय महिला अपने बच्चे के साथ बाजार जा रही थी. उसने झाड़ियों में एक बैग पड़ा देखा. कुछ संदेह होने पर वो ठिठकी लेकिन आगे बढ़ गई. थोड़ी दूर जाकर उसने फिर झाड़ियों में एक सूटकेस पड़ा देखा. सूटकेस के करीब से गुजरते हुए उसे तेज दुर्गंध महसूस हुई.
महिला ने घर जाकर पुलिस को फोन कर यह सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने बैग खोला तो उसमें शरीर का कुछ हिस्सा मिला और थोड़ी दूर पड़े सूटकेस को खोला तो उसमें शरीर का बाकी हिस्सा मिला.
पुलिस ने बताया कि यह शव किसी महिला का है. बैग और सूटकेस में सलवार सहित कई कपड़े भी रखे मिले. पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि महिला की हत्या कर शव यहां लाकर फेंक दिया गया है. शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. मृतका की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.