बाराबंकी:आठ मार्च को लखनऊ से लापता हुए युवक का शव गुरूवार को जनपद के देवां कोतवाली क्षेत्र में इंदिरा कैनाल के पास मिला. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची देवां पुलिस ने मृतक के परिजनों और लखनऊ पुलिस के साथ मिलकर शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार बदमाशों ने युवक की गला दबाकर हत्या की और उसे नहर में फेंक दिया था.
ये है पूरा मामला-
लखनऊ के जानकीपुरम के सेक्टर आई के नेवादा का रहने वाला मृतक नीतीश कुमार उर्फ गोलू जानकीपुरम के पेट्रोल पंप के पास पंकज मोटर गैराज में मेकैनिक का काम करता था. नीतीश कभी-कभी किराए पर बुकिंग की वैन भी चलाता था. आठ मार्च की शाम जब वो गैराज से घर जाने की तैयारी में था तभी गैराज मालिक ने उसको फोन करके बताया कि एक बुकिंग बाराबंकी के देवा के लिए है. इस पर नीतीश वैन लेकर बताए स्थान पर चला गया. रात आठ बजे तक उसकी पिता से बात हुई तो उसने बताया कि देवां पहुंचने वाला है. इसके कुछ देर बाद जब फिर उसे फोन किया गया तो किसी दूसरे ने फोन उठाया और बताया कि वो खाना खा रहा है. इसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया.