बाराबंकीः यूपी के बाराबंकी में बुधवार शाम को घर से एक मित्र से मिलने के लिए निकले अधेड़ का गुरुवार को शव मिलने से हड़कंप मच गया. अधेड़ के सिर पर चोट के निशान पाए गए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस ने तीन टीमें गठित कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
मृतक के चचेरे भाई के मुताबिक भाई दिनेश कुमार सिंह (45) बुधवार शाम 5 बजे अपने मित्र से मिलने की बात कहकर घर से निकले थे. उन्होंने कहा था कि उनके एक मित्र के भाई का ऑपरेशन है लिहाजा वे घर से करीब पौने दो लाख रुपया लेकर निकले थे. रात 8 बजे तक जब वह वापस नहीं लौटे तो घरवालों ने फोन किया लेकिन उनका फोन उठा नहीं. फोन बंद मिलने पर परिजन परेशान हो गए. उनकी तलाश शुरू की गई. रात में ही थान में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. रात भर खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नही चल सका. गुरुवार सुबह एक ग्रामीण ने बताया कि नहर कोठी के पास एक बाइक पड़ी है. परिजन जब वहां पहुंचे तो शव मिला. मृतक दिनेश के सिर पर चोटों के गहरे निशान थे. सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं.