बाराबंकीःरामनगर थाना क्षेत्र के महादेवा चौकी के जुडौरा गांव में एक व्यक्ति का लटकता शव मिलने से हड़कंप मच गया. व्यक्ति का शव गांव के पास बाग में लटकता मिला. गांव के लोगों ने उस वक्त अधेड़ का शव देखा, जब वो खेत में आलू खोदने गए थे. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक 50 वर्षीय प्रेमानंद सिंह गोंडा जिले का रहने वाला था. घर से किसी बात से नाराज होकर तीन दिन पहले निकला था. गुरुवार को सुबह महादेवा मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ की पूजा के बाद अपनी बहन के घर के थाना रामनगर महादेवा के पास जुडौरा गांव में जाना था. लेकिन गांव के पास ही रास्ते में आम के बाग में गुरुवार को सुबह मृतक प्रेमानंद का पेड़ से लटकता हुआ शव मिला.