बाराबंकी : जिले में कोविड-19 और स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत एक सचल प्रदर्शनी रथ को रवाना किया गया. 10 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में ये रथ जिले में घूम-घूम कर लोगों को जागरुक करेगा. 'दवाई भी, कड़ाई भी' थीम के साथ शुरू हुए इस अभियान के तहत पोस्टर, बैनर और स्टीकर लगाकर लोगों को जागरुक किया जाएगा. रथ को रवाना करते समय जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह और पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने कहा कि जब तक सभी लोगों को वैक्सीन न लग जाए तब तक ढिलाई न बरती जाए.
वैक्सीन लगाने के लिए सरकार कर रही काम
प्रचार रथ को रवाना करते समय जिलाधिकारी ने कहा कि पिछला वर्ष कोविड संक्रमण के चलते काफी चुनौतियों भरा रहा. नए वर्ष में कोविड से बचाव के लिए स्वदेशी वैक्सीन आ गई है. सभी को जल्द से जल्द वैक्सीन दी जा सके, इसके लिए सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है.