उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जहरीली शराब कांड में संलिप्त पावरफुल लोगों पर भी होगी कार्रवाई: दारा सिंह चौहान - उत्तर प्रदेश समाचार

दो दिन पहले आए भयंकर आंधी तूफान से पीड़ित लोगों का हाल जानने प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान बाराबंकी पहुंचे. सीएम योगी के निर्देश पर पीड़ितों का हाल जानने दारा सिंह चौहान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जहरीली शराब कांड मामले में जो भी संलिप्त होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी पावरफुल हो.

बाराबंकी पहुंचे दारा सिंह चौहान.

By

Published : Jun 8, 2019, 11:50 PM IST

बाराबंकी:जिले में दो दिन पहले आए भयंकर आंधी तूफान से पीड़ित लोगों का हाल जानने प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान बाराबंकी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों को अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जाना. वहीं उन्होंने कहा कि जहरीली शराब कांड मामले में जो भी संलिप्त होगा, वह चाहे कितना ही शक्तिशाली क्यों न हो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

बाराबंकी पहुंचे दारा सिंह चौहान.
बाराबंकी पहुंचे प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान-
  • दो दिन पहले सूबे के विभिन्न जिलों में आए जबरदस्त आंधी-तूफान से बाराबंकी के भी लोग प्रभावित हुए हैं.
  • आंधी-तूफान से कई लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • सीएम योगी के निर्देश पर पीड़ितों का हाल जानने दारा सिंह चौहान पहुंचे.
  • जिला अस्पताल पहुंचकर उन्होंने मरीजों का हाल जाना.
  • अस्पताल द्वारा मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं की भी उन्होंने जानकारी ली.
  • इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आखिलेश यादव के बयान का जवाब दिया.

बता दें कि शनिवार को ही अखिलेश यादव जहरीली शराब कांड के पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे. अखिलेश यादव द्वारा योगी सरकार पर कटाक्ष किया गया था कि पावरफुल लोगों पर कब कार्रवाई होगी. अखिलेश के इस बयान पर प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वंय ही जहरीली शराब की दर्दनाक घटना को लेकर काफी गंभीर हैं. इस घटना में जितने लोगों के नाम आए थे उन सब पर कार्रवाई हुई. पीड़ित परिवार को जो संभव मदद हो सकती थी वह सरकार ने की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में जो भी नाम सामने आएंगे उनको बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कितना ही शक्तिशाली क्यों न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details