बाराबंकी: यूपी के वनमंत्री दारा सिंह जिले के जैदपुर में पिछड़ा वर्ग कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे. जहां उन्होंने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली कहे जाने वाले राष्ट्रपति ट्रम्प को भी चुनाव जीतने के लिए पीएम मोदी का सहारा लेना होगा. उन्होंने कहा कि दुनिया की सारी महाशक्तियां आज पीएम मोदी के साथ कदम मिलाने में अपने को गौरवान्वित महसूस करती हैं.
राष्टपति ट्रंप को भी चुनाव जीतने के लिए पीएम मोदी का सहारा लेना पड़ रहा है: दारा सिंह चौहान - बारबंकी पिछड़ा वर्ग कार्यकर्ता सम्मेलन
यूपी के वनमंत्री दारा सिंह बाराबंकी में पिछड़ा वर्ग कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे, जहां उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली माने जा रहे नेता ट्रंप को भी चुनाव जीतने के लिए पीएम मोदी का सहारा लेना पड़ा.
वन मंत्री दारा सिंह
पढ़ें: पीएल पुनिया ने कहा- घर लौट आएंगे प्रधानमंत्री तो उन्हें पता चलेगा कि ग्रोथ रेट क्या है
जानिए वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने क्या कहा
- पिछड़ों के हितों के लिए जितना उनकी सरकार कर रही है, किसी दूसरी सरकारों ने नहीं किया.
- पीएम मोदी सबको साथ लेकर चल रहे हैं, उनके नेतृत्व में देश मजबूत हुआ है.
- पीएम मोदी आज देश के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेता के रूप में उभरकर सामने आए हैं.
- दुनिया की सारी महाशक्तियां आज मोदी के साथ कदम मिलाकर चलने में गर्व का अनुभव करती हैं.
- दुनिया के सबसे शक्तिशाली माने जा रहे नेता ट्रम्प को भी चुनाव जीतने के लिए पीएम मोदी का सहारा लेना पड़ा.