बाराबंकी: जिले में बीते गुरुवार को मॉब लिंचिंग का शिकार हुए दलित युवक सुजीत कुमार की सिविल अस्पताल में मौत हो गई. सुजीत पिछले चार दिनों से सिविल अस्पताल में भर्ती था और उनका तीस प्रतिशत शरीर का हिस्सा जल चुका था. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- मॉब लिंचिंग का शिकार हुआ सुजीत कुमार नाम का युवक.
- सुजीत कुमार को चोर समझकर पहले उसके कपड़े उतार दिए और उसे बांधकर पीटा, फिर आग के हवाले कर दिया था.
- पुलिस ने पीड़ित सुजीत कुमार को गंभीर हालात में लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.
- मृतक सुजीत कुमार के शरीर का हिस्सा तीस प्रतिशत तक जल चुका था.
- पुलिस ने तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि चौथे को पकड़ने के लिए तलाश जारी है.
- सोमवार को सुजीत कुमार ने सिविल अस्पताल में दम तोड़ दिया.