उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: दरियाबाद में गरीबों की जमीन कब्जा रहे दबंग

यूपी के बाराबंकी जिले के दरियाबाद मेंं जमीन कब्जा करने का मामला सामने आया है. जहां दबंगों ने अधिकारियों की मिलीभगत से गरीबों की जमीन पर कब्जा कर लिया है. इतना ही नहीं दबंग जमीन की प्लाटिंग कर जमीन बेचने का काम भी कर रहे हैं.

दरियाबाद में दबंग कर रहे हैं गरीबों की जमीन पर कब्जा

By

Published : Jul 14, 2019, 7:59 PM IST

बाराबंकी: जिले के दरियाबाद में अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध प्लाटिंग की जा रही है. जिसमें दबंगों द्वारा नानजेड जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है. वहीं प्लाटिंग करने के बाद इन नानजेड जमीनों को ऊंचे दामों पर बेच दिया जाता है.

गरीबों की जमीन पर कब्जा कर रहे दबंग.

पीड़ित ताहिर ने लगाए संगीन आरोप

  • ताहिर अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता था.
  • मां और बहन दरियाबाद स्थित घर में रहते थे.
  • ताहिर के न रहने पर पड़ोसियों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया.
  • अब उस जमीन पर प्लॉटिंग की तैयारी की जा रही है.
  • ताहिर का कहना है कि पुलिस से मिलकर यह लोग जमीन पर कब्जा करते हैं, और पुलिस वालों को भी हिस्सा देते हैं.
  • जिससे हम लोगों की थानों पर सुनवाई नहीं होती है.
  • ताहिर का कहना है डीएम कप्तान से मिलकर इन लोगों की शिकायत करेंगे और कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाएंगे.

इन जमीनों का न तो कोई नक्शा है, न ही कोई रजिस्ट्रेशन और न ही एनओसी. इस मामले में नगर पंचायत के चेयरमैन नूर आलम की नज़र नहीं पड़ रही है. दरियाबाद कोतवाल शशिकांत यादव ने बताया कि हमें कैमरे के सामने बोलने का अधिकार नहीं है. कुछ दिन पहले जमीनी विवाद को लेकर दो लोगों के बीच संघर्ष हुआ और उन पर मुकदमा भी दर्ज हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details