बाराबंकी: दिनों दिन बढ़ रहे साइबर क्राइम ने आम जनमानस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं पुलिस विभाग के लिए भी इस परेशानी को काबू करना खासा चैलेंज है. बैंक अकाउंट हैक कर रुपये निकाल लेने, फेसबुक और ट्विटर हैंडल हैक कर उनसे गलत मैसेज भेजने की बढ़ रही वारदातों को लेकर पुलिस महकमा सतर्क हो गया है.
साइबर क्राइम ने पुलिस की बढ़ाई मुश्किलें. खास बात ये है कि एकाउंट हैक होने की वारदातें ज्यादातर नामवर लोगों के साथ देखी जा रही हैं. दो दिन पहले जहां दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा के ट्विटर हैंडल हैक होने की तहरीर दी गई थी, वहीं सोमवार को जिले के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या ने अपना फेसबुक एकाउंट हैक होने की तहरीर दी है.
भाजपा विधायक का ट्विटर एकाउंट हैक
तेजी से बढ़ रहे साइबर क्राइम के चलते सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आए दिन किसी न किसी के फेसबुक या ट्विटर एकाउंट हैक कर उनसे गलत मैसेज किए जाने की वारदातें सामने आ रही हैं. दो दिन पहले दरियाबाद से भाजपा विधायक के सतीश शर्मा के ट्विटर हैंडल हैक होने की तहरीर बदोसराय थाने में दी गई थी. विधायक के प्रतिनिधि पुष्पेंद्र शुक्ल ने पुलिस से इस बाबत कार्रवाई के लिए लिखा था. वहीं सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या डॉ. पूनम सिंह ने अपना फेसबुक हैक किये जाने की तहरीर दी है. पुलिस का कहना है कि जागरूकता ही बचाव है. हालांकि विभाग साइबर क्राइम को रोकने और ऐसे अपराधियों पर लगाम लगाने की रणनीति बना रहा है.
पुलिस के लिए डिजिटल वर्ल्ड में ऐसे हैकर्स को आइडेंटिफाई करना बड़ा चैलेंजिंग टास्क है. जरूरी नहीं होता कि जिसके साथ घटना हुई हो तो हैकर्स भी उसी जिले का रहने वाला हो.
-डॉ. अरविंद चतुर्वेदी , पुलिस अधीक्षक