बाराबंकी:अपने जमा पैसों की मांग को लेकर पिछले काफी अरसे से कार्यालयों के चक्कर लगाकर थक चुके सहारा इंडिया के जमाकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन शुरू कर दिया. कार्यकर्ताओं ने धमकी दी है कि अगर उनके खून पसीने की कमाई वापस नहीं की गई तो वे कम्पनी के सारे कार्यालयों पर तालाबंदी कर देंगे.
टूट रही आस
रोते बिलखते ये वे लोग हैं, जिन्होंने इस उम्मीद में कि उनकी मुसीबत में उनको सहारा मिल जाएगा. अपना पेट काट-काट कर अपनी गाढ़ी कमाई सहारा इंडिया कंपनी में जमा की थी. कइयों ने तो अपनी बेटियों की शादी के लिए पैसे जमा किए थे. वक्त बीता और इनकी मैच्युरिटी भुगतान का वक्त आ गया तो कंपनी ने इन्हें दौड़ाना शुरू किया. जब जब ये लोग कार्यालय पहुंचते. इन्हें थोड़े दिन बाद आने की बात कहकर वापस कर दिया जाता. कइयों की बेटियां बड़ी हो गईं, लेकिन पैसा नहीं मिला मजबूरन कर्ज लेकर शादी निपटानी पड़ी. तमाम जमाकर्ताओं को अपने इलाज के लिए कर्ज लेना पड़ा. अब उस कर्ज को अदा करने का बोझ है. कई जमाकर्ता तो ऐसे हैं, जिनकी मौत हो गई, लेकिन पैसा नहीं मिला.
कर्ज लेकर की बेटियों की शादी, अपनी गाढ़ी कमाई की वापसी के लिए लगा रहे गुहार - जमाकर्ताओं ने सहारा इंडिया के खिलाफ शुरू किया विरोध प्रदर्शन
सहारा इंडिया में जो इंवेस्टमेंट और एफडी कराई थी उसका समय कई साल पहले पूरा हो चुका है, लेकिन अभी तक जमकर्ताओं को उनके रुपये वापस नहीं दिए गए. लिहाजा, जमाकर्ताओं ने कंपनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें-शाइन सिटी मामले में आरोपियों पर इनाम घोषित, 3 नए मुकदमे भी दर्ज
परेशान हाल जमाकर्ता दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं कि शायद उनकी गाढ़ी कमाई वापस हो जाय. ज्यादातर जमाकर्ताओं को कम्पनी की तकनीकी खामियों की जानकारी नहीं है. इनको कार्यालयों के बन्द होने की सुगबुगाहट लगी तो मंगलवार को जिले के सैकड़ों जमाकर्ताओं ने मुख्यालय पहुंचकर गन्ना संस्थान परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. इन्हें उम्मीद है कि सरकार इनकी आवाज सुनेगी तो शायद इनकी पूंजी की वापसी का कोई रास्ता निकले.