उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: लोगों ने रोका बांध का पानी तो जलमग्न हुई फसल - किसानों की फसल हुई जलमग्न

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बारिश के पानी से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई. इलाके के ही कुछ लोगों ने बांध का पानी रोक लिया है, जिससे किसानों की फसले बर्बाद हो रही हैं.

etv bharat
किसानों की सैकड़ों बीघा फसल हुई जलमग्न.

By

Published : Jan 21, 2020, 7:07 PM IST

बाराबंकी: सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में बारिश की वजह से सैकड़ों बीघा गेहूं और सरसों की फसल बर्बाद होने के कगार पर है. दरअसल इलाके के ही कुछ लोगों ने गांव में बने बांध का पानी मछली पकड़ने के उद्देश्य से रोक लिया, जिससे बारिश का पानी घाघरा नदी में नहीं बह सका और सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई. मामले पर एसडीएम ने कहा कि जल्द ही समस्या का निस्तारण कर लिया जाएगा.

किसानों की सैकड़ों बीघा फसल हुई जलमग्न.

जानें पूरा मामला

  • मामला सिरौलीगौसपुर थाना क्षेत्र के पानापुर गांव का है.
  • गांव में बारिश होने पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
  • इस समस्या को दूर करने के लिए शासन स्तर से एक बांध भी बनवाया गया है.
  • बांध के माध्यम से बारिश का पानी इलाके में बहने वाली घाघरा नदी में छोड़ा जाता है.
  • इस बार इलाके के ही कुछ लोगों ने मछली पकड़ने के उद्देश्य से बांध का पानी रोक लिया.
  • इसी वजह से सैकड़ों बीघा गेहूं और सरसों की फसल जलमग्न हो गई.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

इस मामले पर ईटीवी भारत संवाददाता ने एसडीएम सिरौलीगौसपुर से फोन पर बात की गई. एसडीएम रामनारायण ने बताया कि हां समस्या है और इससे संबंधित शिकायत भी आई थी. कोतवाल को भेजकर समस्या का निस्तारण कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details