बाराबंकी: सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में बारिश की वजह से सैकड़ों बीघा गेहूं और सरसों की फसल बर्बाद होने के कगार पर है. दरअसल इलाके के ही कुछ लोगों ने गांव में बने बांध का पानी मछली पकड़ने के उद्देश्य से रोक लिया, जिससे बारिश का पानी घाघरा नदी में नहीं बह सका और सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई. मामले पर एसडीएम ने कहा कि जल्द ही समस्या का निस्तारण कर लिया जाएगा.
जानें पूरा मामला
- मामला सिरौलीगौसपुर थाना क्षेत्र के पानापुर गांव का है.
- गांव में बारिश होने पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
- इस समस्या को दूर करने के लिए शासन स्तर से एक बांध भी बनवाया गया है.
- बांध के माध्यम से बारिश का पानी इलाके में बहने वाली घाघरा नदी में छोड़ा जाता है.
- इस बार इलाके के ही कुछ लोगों ने मछली पकड़ने के उद्देश्य से बांध का पानी रोक लिया.
- इसी वजह से सैकड़ों बीघा गेहूं और सरसों की फसल जलमग्न हो गई.