बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में भीम आर्मी के जिला प्रभारी और जिलाध्यक्ष समेत 20 कार्यकर्ताओं के विरुद्ध नामजद और 150 अज्ञात कार्यकर्ताओं के विरुद्ध सार्वजनिक उपद्रव करने, आम रास्ता बाधित करने और धारा 144 लागू होने के बावजूद धरना प्रदर्शन करने जैसी धाराओं में नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज (FIR against Bhim Army in charge in Barabanki) किया गया है. यह मुकदमा नगर कोतवाली के सब इंस्पेक्टर फिरोज़ खां की तहरीर पर रविवार को दर्ज किया गया.
बताते चलें कि 25 अगस्त को भीम आर्मी के 150 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने भीम आर्मी के जिला प्रभारी अभिनंदन गौतम और जिलाध्यक्ष शिवबरन सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया था. आरोप है कि दोपहर में गन्ना संस्थान गेट के सामने सड़क पर अभिनंदन गौतम और शिवबरन अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़े थे. वो लोग यहां पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे और तमाम अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे थे. इन लोगों ने रोड जाम कर दी थी, जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी हुई.