बाराबंकी :जिले के रामनगर इलाके के एक गांव में तांत्रिक बनकर आए दो युवकों ने युवती को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया. घटना बुधवार दोपहर की है. युवती के शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. लोगों ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया. इसके बाद जमकर उनकी पिटाई की. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया है. दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
परिवार पर संकट बताकर झांसे में लिया :थाना प्रभारी रामनगर रत्नेश पांडे ने बताया कि इलाके के एक गांव में एक परिवार सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रहता है. परिवार में 22 साल की एक युवती भी है. परिजनों का आरोप है कि बुधवार की दोपहर 12 बजे तांत्रिक की वेशभूषा में दो युवक पहुंचे. उन्होंने पीने के लिए पानी मांगा. इसके बाद दोनों परिवार के लोगों पर संकट होने की बात कहने लगे. परिवार को झाड़फूंक के जरिए संकट दूर करने का झांसा दिया. इस बीच युवती की मां घर से थोड़ी दूरी पर गोबर के उपले बनाने चली गई. इस दौरान युवती घर पर अकेली रह गई.