अपहरण की झूठी कहानी की खुलासा. बाराबंकी :कक्षा आठ में पढ़ने वाले दो भाइयों ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच डाली. दोनों किशोर हैं, वे कक्षा आठ में पढ़ते हैं. अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस अलर्ट हो गई. सभी रास्तों पर कांबिंग शुरू कर दी गई. आसपास के संपर्क मार्गों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. पुलिस की सक्रियता काम आई. गायब छात्र को ट्रेस कर लिया गया. पूछताछ में सच्चाई सामने आने पर पुलिस भी हैरान रह गई. पता चला कि दोनों भाई घूमने के शौकीन हैं. स्कूल जाने से बचने के लिए यह नाटक रचा गया था.
दोनों एक साथ निकले थे स्कूल :एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि थाना रामसनेहीघाट क्षेत्र के दुलारपुर गांव के एक ईंट भट्ठा पर काम करने वाले मुंशी नगर कोतवाली बाराबंकी के मखदुमपुर मोहल्ले के पास स्थित एक कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते हैं. इनके चार बच्चे हैं, बड़ा लड़का बी फार्मा कर रहा है जबकि दो जुड़वा बेटे नगर के शुक्लाई स्थित एक निजी इंटर कॉलेज में कक्षा आठ में पढ़ते हैं. सोमवार को स्कूल खुलने पर घर से दोनों भाई स्कूल जाने के लिए एक ही साइकिल से निकले थे, जबकि अक्सर वो वे अलग-अलग साइकिलों से स्कूल जाते थे. सोमवार को इनमें से एक बेटे ने घर आकर अपने छोटे भाई के अपहरण की खबर दी तो खलबली मच गई.
एक भाई ने घर पहुंच परिजनों को दी अपहरण की जानकारी :आनन फानन में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह समेत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. एक भाई ने परिजनों को जानकारी दी थी कि शुक्लई गांव के पास नहर पटरी पर दोनों भाई पहुंचे थे. इस दौरान एक वैन आई और भाई को जबरन गाड़ी में बैठाकर चली गई. पुलिस ने तुरंत सभी रास्तों पर कांबिंग शुरू करा दी. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने लगे.पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि दोनों जुड़वा भाई स्कूल से अक्सर गैर हाजिर रहते थे. पुलिस ने जब छोटे भाई से पूछताछ की तो उसकी बातों से पुलिस को संदेह हुआ. जब कड़ाई से पूछताछ हुई तो वह टूट गया. उसने बताया कि गायब हुए भाई ने उससे कहा था कि आज मैं स्कूल नहीं जाऊंगा, कही दूर घूमने जाऊंगा. लिहाजा अपहरण की झूठी सूचना दे दो. यही नहीं एक फर्जी वैन बता देना. यह प्लानिंग बनाकर दोनों जुड़वा भाई पल्हरी चौराहे पहुंचे. वहां पर एक भाई उतर गया और दूसरे ने घर आकर अपहरण की झूठी कहानी बताई.
मामले में एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी गई थी. छोटे भाई ने सच्चाई बताई है. उसी आधार पर उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली गई है. बाराबंकी पुलिस टीम उसकी बरामदगी के लिए रवाना हो गई है.
यह भी पढ़ें :एंबुलेंस कांड में बढ़ी मुख्तार अंसारी की मुश्किलें, कोर्ट ने खारिज की रिवीजन याचिका