बाराबंकी: जिले में बाघ के दांतों की तस्करी करने का मामला सामने आया है. यूपी एसटीएफ और वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने मिलकर शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए तस्कर के पास से टीम ने बाघ के 5 दांतों को भी बरामद किया है. यूपी एसटीएफ अब अभियुक्त के जरिए इस गैंग के सरगना और इस धंधे से जुड़े लोगों की तलाश में जुट गई है.
यूपी एसटीएफ लखनऊ के डिप्टी एसपी प्रमेश कुमार शुक्ल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें सूचना मिल रही थी कि बाराबंकी और उसके आसपास के जिलों में प्रतिबंधित वन्य जीवों के अंगों की तस्करी में कुछ वन्य जीव तस्कर लिप्त हैं. इस सूचना के आधार पर इंटेलीजेंस टीमों को लगाया गया था. साथ ही वह वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो और वन विभाग की टीम से लगातार संपर्क कर मॉनिटरिंग कर रहे थे. सूचना के आधार पर मुखबिर द्वारा पता चला कि लखीमपुर खीरी जिले का एक व्यक्ति प्रतिबंधित बाघ के दांतों और अन्य अंगों की तस्करी करता है.
डिप्टी एसपी ने बताया कि मुखबिर से सूचना के आधार पर जानकारी मिली कि तस्कर शनिवार को बाराबंकी में बाघ के दांतों को किसी को सप्लाई देगा. इस सूचना पर एसटीएफ लखनऊ के सब इंस्पेक्टर जावेद आलम सिद्दीकी, मुख्य आरक्षी चन्द्र प्रकाश मिश्र, कवींद्र साहनी और मृत्युंजय सिंह समेत कई कर्मचारियों की एक टीम गठित की गई. यह टीम वन विभाग अयोध्या और डब्लूसीसीवी की टीम को साथ लेकर मुखबिर के बताए स्थान बाराबंकी के नगर कोतवाली के देवा रोड पुराना बस स्टॉप पर पहुंच गई.