बाराबंकी: जनपद में सोमवार को राम सनेही घाट थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बस में सवार 3 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पतताल में भर्ती कराया. साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, राम सनेही घाट थाना क्षेत्र के पास लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर बारिश के चलते हाईवे की एक पटरी धंस गई थी. जिसका मरम्मत कार्य चल रहा था. इस वजह से यहां एक ढाबे के पास से एक लाइन पर रुट डायवर्जन कर एक पटरी से वाहनों को गुजारा जा रहा था. इसी दौरान अयोध्या की तरफ से आ रही एक रोडवेज बस और लखनऊ की तरफ से आ रहे ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. इस भीषण टक्कर से बस एक तरफ डैमेज हो गई. यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. इस हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई. जबकि 13 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान अस्पताल में एक और यात्री की मौत हो गई. मरने वालों में लखनऊ निवासी विनीत सक्सेना (55), अम्बेडकरनगर के नरायनपुर निवासी शोभा (60) और अयोध्या निवासी राजमल (55) हैं. घायलों में 3 लोगों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया.