बाराबंकी: जिले में एक बर्तन व्यापारी के घर हुई डकैती का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है. इस डकैती के खुलासे के लिए पुलिस को एसटीएफ की मदद लेनी पड़ी. फिलहाल 21 किलो चांदी और 51 ग्राम सोने के आभूषणों समेत 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया हैं. जबकि अभी भी डकैती के मुख्य सूत्रधार समेत 5 बदमाश फरार बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. हैरानी की बात यह कि ये ऐसी डकैती है, जिसमें कितना माल गया ये जानकारी खुद पीड़ित को भी नही है.
कमरे में बंद कर की थी लूटपाट
18 दिसम्बर को कुर्सी थाना क्षेत्र के टिकैतगंज मजरे मोहसण्ड निवासी बर्तन व्यापारी शिवकुमार निगम करीब साढ़े सात बजे अपने घर पर दो बहनों के साथ मौजूद था. तभी कुछ लोग उसके घर में सामान लेने के बहाने घुस आए. असलहे के बल पर तीनों को घर के सबसे पीछे के कमरे में बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की. जानकारी पर पुलिस कप्तान दिनेश कुमार सिंह ने फील्ड यूनिट के साथ पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया था. मामले के खुलासे के लिए 04 टीमों का गठन किया गया था.
खुलासे के लिए एसटीएफ की ली गई मदद:एडिशनल एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा लगातार इस मामले के खुलासे के लिए काम कर रहे थे. मामले की गम्भीरता को देखते हुए लखनऊ एसटीएफ की भी मदद ली गई.आखिरकार मैनुएल इंटेलिजेंस, डिजिटल डेटा और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने 7 बदमाशों को खोज निकाला और उन्हें ग्राम बोहाइया स्थित भुइहारन बाबा मंदिर के पास बाग से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाशों में लखनऊ के बीकेटी थाने के भौली निवासी नौशाद, मड़ियांव थाने के फैजुल्लागंज निवासी मनोज, बीकेटी थाने के देवरी रुखारा निवासी रूपेंद्र उर्फ सूरज, मामपुर बाना निवासी मोनू उर्फ अभिषेक, बाराबंकी के घुघटेर थाने के लोहराई निवासी प्रेमकुमार, लखनऊ के महिगवां थाने के कुंवरपुर निवासी रामबहादुर सिंह और सीतापुर निवासी राजू यादव उर्फ वीरेंद्र कुमार हैं.जबकि अभी 5 आरोपी फरार हैं.
पीड़ित के बयान से ज्यादा की हुई रिकवरी:पकड़े गए बदमाशों के पास से 21 किलो 200 ग्राम चांदी और चांदी के आभूषण, 51 ग्राम सोने के आभूषण, 5075 रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल और एक तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद किया गया. जबकि पीड़ित ने घटना के दो दिन बाद पुलिस को बताया था कि लुटेरे 4 किलो पुरानी चांदी, 5 किलो नई चांदी और 100 ग्राम सोने के जेवरात और 50 हजार रुपये नकद लूट ले गए हैं.
इसे भी पढ़े-कम्पनी के कर्मचारियों ने हड़पा था 10 लाख रुपये का गोल्ड, 3 आरोपी गिरफ्तार, जानिए कैसे बनाई थी प्लानिंग
डकैती करने से पहले की थी रेकी:एसपीदिनेश कुमार सिंह ने बताया कि टिकैतगंज कस्बे के पास स्थित मोहसण्ड का रहने वाला अमरजीत यादव बर्तन व्यापारी शिवकुमार निगम के घर और दुकान से पहले से ही परिचित था. अमरजीत जानता था कि शिवकुमार के घर में पुराने समय से रेहन एवं गिरवी पर सोने चांदी के आभूषण रखे जाते हैं. यह बात उसने अपने बहनोई गनेशी को बताई. बस, इसके बाद गनेशी ने डकैती की योजना बना ली. घटना से कुछ दिनों पहले से ही गनेशी पीड़ित के घर पर ग्राहक बन कर आने लगा और उसने घर की पूरी तरह से रेकी की. अब गनेशी को वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों की जरूरत थी. लिहाजा गनेशी और अमरजीत हिस्ट्रीशीटर बदमाश रामबहादुर सिंह से मिले. रामबहादुर ने बदमाश इकट्ठा किये.