बाराबंकी :जिले के लोनी कटरा इलाके में अशिक्षित और गरीब ग्रामीणों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमाम धार्मिक साहित्य भी बरामद किए हैं. पुलिस अब पकड़े गए आरोपी से मामले में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है.
फुसलाकर बना रहे थे ईसाई :एडिशनल एसपी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि रविवार को लोनी कटरा पुलिस को क्षेत्र में दलितों और गरीबों का धर्म परिवर्तित कराकर उन्हें ईसाई बनाने की सूचना मिली. सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. लोनी कटरा थाना क्षेत्र के तेजवापुर मार्ग के करीब स्थित रेलवे क्रासिंग के पास खाली पड़ी जमीन पर एक युवक झोपड़ी बनाकर पिछले डेढ़ वर्षों से रह रहा था. हर रविवार को यहां भीड़ जुटती थी. जिनमें दलितों और गरीबों की संख्या ज्यादा होती थी. बताया जाता है कि झाड़फूंक के जरिये आरोपी युवक इनका इलाज करता था. यही नहीं इलाज में ज्यादा परेशानी होने पर इन्हें जालंधर भी ले जाया जाता था. इसके अलावा इनको ईसा मसीह की शिक्षाएं भी दी जाती थीं.