एएसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया. बाराबंकी: जनपद के देवां थाना क्षेत्र में एक किशोर की 30 नवम्बर 2022 को निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने 9 महीने बाद सोमवार को खुलासा कर एक किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. किशोर ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. साथ ही शव की पहचान छिपाने के लिए मृतक के चेहरे पर तेजाब भी डाल दिया था. वहीं, इस हत्याकांड के लिए किशोर ने अपने साथियों को अपनी मां की सोने की चेन देकर तैयार किया था.
नहर किनारे मिला था शवःबाराबंकी एएसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि 30 नवम्बर 2022 को देवां थाना क्षेत्र के चकहार रेंदुआ पल्हरी निवासी रामरूप का 17 वर्षीय बेटा गोविंद यादव घर से अचानक गायब हो गया था. रामरूप ने देवां थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले की छानबीन कर 8 दिसम्बर को किशोर गोविंद यादव का शव सीतापुर जिले के मुबारकपुर कला के जंगल में नहर किनारे पटरी से बरामद किया था. शव के चेहरे पर तेजाब डाला गया था. यह एक कोल्ड ब्लाइंड मर्डर था. जिसका पुलिस को कोई भी क्लू नहीं मिल पा रहा था. लेकिन पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़कर जांच कर रही थी. इसके बाद इस हत्याकांड की एक-एक परत खुलती चली गई.
प्रेम संबंध में हुई थी हत्याःदरअसल, घटना से कुछ समय पहले गोविंद यादव पास के ही एक गांव में एक शादी समारोह में गया हुआ था. वहां उसकी मुलाकात एक लड़की से हुई. इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए. लेकिन लड़की का आरोपी किशोर से पहले से ही प्रेम संबंध था. एक दिन गोविंद यादव को उस लड़की के साथ हंसते-बोलते देख आरोपी किशोर नाराज हो गया. इसके बाद आरोपी किशोर गोविंद की हत्या करने की योजना बना डाली. योजना के लिए आरोपी किशोर ने अपने 2 शातिर लोगों को इसके लिए तैयार किया. इसके बदले में आरोपी किशोर ने अपनी मां की सोने सुपारी के रूप में दी थी.
पहचान छिपाने के लिए चेहरे को तेजाब से जलायाः आरोपी किशोर ने बहाने से गोविंद यादव को अपने साथ सीतापुर जिले के महमूदाबाद थाने क्षेत्र के शारदा नहर के किनारे मुबारकपुर कलां गांव ले गया. जहां आरोपी किशोर के साथी वहां पहले से ही मौजूद थे. आरोपियों ने वहां पहुंचने से पहले गोविंद की एक दुकानदार के नंबर से घर पर बात भी करा दी थी. जहां गोविंद ने अपनी मां को बताया था कि वह एक दो दिन में घर वापस आ जाएगा. वहां, पहुंचने के बाद आरोपियों ने गोविंद की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को तेजाब से जला दिया. साथ ही शव को झाड़ियों में फेंककर वहां से फरार हो गए. पुलिस ने इस हत्याकांड के खुलासा करते है किशोर को हिरासत में ले लिया. साथ ही इस हत्याकांड में शामिल और लोगों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.
यह भी पढे़ं- भाजपा नेता को गोली मारने के लिए उनकी बहन और बहनोई ने दी थी सुपारी, 4 शूटर गिरफ्तार
यह भी पढे़ं- स्कूल से भागकर वाराणसी पहुंची 2 छात्राओं से रेप करने की कोशिश, ऑटो चालक और होटल मैनेजर गिरफ्तार