बाराबंकी: जिले में शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे चचेरे भाई का विरोध करना एक भाई को भारी पड़ गया. शराब के नशे में चूर चचेरा भाई ने गुस्से में घर से लाइसेंसी बंदूक ले आया और उसने अपने चचेरे भाई को गोली मार दी. अचानक हुई इस वारदात से हड़कम्प मच गया. आनन फानन घायल को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक सहित तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. फिलहाल आरोपी की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं.
बता दें कि रामनगर थाना क्षेत्र के सुढियामऊ चौकी अंतर्गत गौरापुरवा मजरे गौराचक गांव निवासी हरिओम वर्मा पुत्र मंशाराम देर शाम शराब के नशे में आया और अपने चचेरे भाई रितेश उर्फ रिंकू वर्मा पुत्र चंद्रपाल से गाली-गलौज करने लगा. रिंकू ने इसका विरोध किया तो गुस्साया हरिओम अपने घर से लाइसेंसी बंदूक ले आया और उसने रिंकू पर फायर झोंक दिया. गोली लगने से रिंकू गिरकर तड़पने लगा. गोली की आवाज से गांव में हड़कम्प मच गया. हरिओम फरार हो गया.