बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में हनीट्रैप के शिकार हुए एक युवक से 2 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने एक युवती और एक यूटूबर समेत 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. युवक ने पुलिस को बताया कि वह सामाजिक मान सम्मान से बचने के लिए मामले की शिकायत नहीं की थी. लेकिन जब हद हो गई तो उसने रविवार को बाराबंकी एसपी दिनेश कुमार सिंह से न्याय की गुहार लगाई. एसपी के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
वीडियो कॉल उठाने पर बनाया अश्लील वीडियो
दरअसल पूरा मामला इस प्रकार है कि नगर कोतवाली के तिन्दोला निवासी प्रवेश कुमार ने बाराबंकी एसपी दिनेश कुमार सिंह के कार्यालय पहुंचे. उन्होंने बताया कि 5 अगस्त की रात वह घर में अपनी पत्नी के साथ लेटे हुए थे. रात 12 बजे उनके फोन पर एक वीडियो कॉल आई. लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. थोड़ी देर बाद करीब 12 बजकर 15 मिनट पर दोबार फिर वीडियो कॉल आई. इसके बाद उन्होंने वह वीडियो कॉल उठा ली. वीडियो कॉल में उन्हें एक नग्न लड़की दिख रही थी. इसके बाद उन्होंने तुरंत फोन कॉल को काट दिया. इसके बाद फिर उनके नंबर पर कॉल आई. उन्होंने फिर कॉल नहीं उठाई. इसके कुछ ही मिनट बाद फिर उनके फोन में व्हाट्सएप पर अपनी पत्नी के साथ लेटे हुए एक वीडियो भेजी गई. इसके बाद उनके रिश्तेदारों और दोस्तों के फोटो और फोन नंबर भेजा गया.
10 हजार रुपये मांगे
पीड़ित ने एसपी से बताया कि उन्हें धमकी दी गई कि औरत के साथ लेटे हुए आपकी वीडियो आपके रिश्तेदारों को भेज दी जाएगी. वीडियो वायरल होने से बचाने के लिए उनके बैंक एकाउंट नंबर पर 10 हजार रुपये भेज दो. पीड़ित ने बताया कि वह नंबर किसी रिया अग्रवाल नाम की लड़की का था. वीडियो वायरल होने से बचने के लिए उन्होंने 5 हजार रुपये तुरंत भेज दिया. उसके बाद फिर उसी फोन नंबर से उनसे चैटिंग के माध्यम से शेष 5 हजार रुपये की राशि मांगी गई. इसके बाद डर से उन्होंने फिर 2 हजार रुपये फोन पे कर दिया.
जिंदगी बर्बाद करने की धमकी
पीड़ित ने बताया कि इसके बाद 9 अगस्त की शाम 4 बजे विक्रम राठौर नामक के व्यक्ति का फोन आया. उसने खुद को महाराष्ट्र पुलिस में क्राइम ब्रांच का एसएचओ बताया. उसने कहा कि तुम्हारी गंदी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसे हटाने के लिए यूटूबर संजय कुमार से बात कर लो. इसके बाद उसने एक मोबाइल नंबर उसके व्हाट्सएप पर भेज दिया. साथ ही कहा कि संजय कुमार से बात नहीं की तो तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर दूंगा. इसके बाद उसके समझने की क्षमता शून्य हो गई.