बाराबंकी : परिषदीय विद्यालय की एक सहायक अध्यापिका ने स्कूल के ही एक सहायक अध्यापक पर बैड टच के आरोप लगाए हैं. शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया गया है. वहीं मामला सामने आने पर बीएसए ने भी आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है.
दरअसल, कुर्सी थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में पीड़िता सहायक अध्यापिका है. आरोप है कि बुधवार को जब वह अपनी कक्षा में बच्चों को पढ़ा रही थी, तभी स्कूल के एक सहायक अध्यापक तौफीक अहमद अंसारी ने उसे छू लिया. इससे शिक्षिका असहज हो गई. पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी शिक्षक ने उसे जान से मारने की धमकी दी. शिक्षक द्वारा किए गए इस बर्ताव से नाराज पीड़िता ने कुर्सी थाने में आरोपी के विरुद्ध एससी/एसटी के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया.
इसे भी पढ़े-हापुड़ में महिला पुलिसकर्मी से मनचलों ने की अश्लील हरकत, दोनों आरोपी गिरफ्तार