उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बाराबंकी में मुठभेड़, पुलिस टीम पर हमला करने वाला बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jul 20, 2023, 7:05 AM IST

बाराबंकी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. इसने 9 दिन पहले पुलिस टीम पर हमला किया था. इस हमले में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया था.

crime news Barabanki
crime news Barabanki

मुठभेड़ की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह.

बाराबंकीःजिले की पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एनकाउंटर में एक 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जो पुलिस टीम पर हमला करके बीते 9 दिनों से फरार चल रहा था. मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिससे वह घायल वह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया की बुधवार देर रात जैदपुर थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम को लखनऊ-अयोध्या हाइवे के पास अहमदपुर रोड पर एक अपराधी के होने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर एक व्यक्ति खेतों की तरफ भागने लगा. टीम ने उसका पीछा किया, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस टीम के चेतावनी के बाद भी वह फायरिंग करता रहा. इसके बाद पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अपराधी के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा. टीम ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, घायल अपराधी रवि यादव पुत्र राजेश निवासी दाऊदपुर थाना निगोहा (लखनऊ) का रहने वाला है. 11 जुलाई को जैदपुर थाना क्षेत्र के बंगला बाजार के पास शातिर बदमाश हाई टेंशन विद्युत तार काट रहे थे. इनको पकड़ने गई जैदपुर पुलिस टीम पर इन्होंने हमला कर दिया गया था. इसमें एक सिपाही अंकित तोमर को चाकू मारकर घायल कर दिया गया था.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भाग रहे बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जब घेराबंदी की, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 2 बदमाश को पकड़ लिया था. हालांकि 2 अन्य बदमाश वहां से भागने में कामयाब हो गए थे. इन्हीं में एक बदमाश रवि यादव था. उसके ऊपर आईपीसी की धारा 307 के तहत जैदपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. साथ ही इसकी गिरफ्तारी के लिए 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. पुलिस को रवि के कब्जे से विद्युत तार काटने के उपकरण, तमंचा बरामद किया. इसके अलावा उसके पास से वह चाकू भी मिला, जिससे सिपाही पर हमला किया गया था.

ये भी पढ़ेंःजेल से डबल मर्डर के आरोपी ने अलग-अलग नंबरों से मांगी 5 लाख की रंगदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details