उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Barabanki News: दिवाली से पहले अवैध पटाखों के कारोबार का खुलासा, भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ 3 गिरफ्तार - बाराबंकी पुलिस

बाराबंकी पुलिस (Barabanki Police) ने अवैध पटाखों के भंडारण का खुलासा कर 3 आरोपियों को भारी मात्रा में बारूद के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 10:50 AM IST

एएसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया.

बाराबंकी: जनपद के सुबेहा थाना क्षेत्र में दशहरा और दीपावली का त्‍योहार नजदीक आते ही अवैध पटाखे बनाने के कारोबार का खुलासा हुआ है. पुलिस ने बुधवार की शाम छापेमारी कर 3 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में बारूद ,पोटाश ,गन्धक और पटाखों का जखीरा बरामद किया. साथ ही आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

सुबेहा थाना क्षेत्र के गांव छितनापुर निवासी कलीम के घर में बुधवार को हैदरगढ़ सीओ जेएन अस्थाना के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने मकान से पटाखों का जखीरा बरामद किया. इसके साथ ही 3 आरोपियों को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम लाल मोहम्मद हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के शाहपुर भक्तान का निवासी बताया. साथ ही पुलिस को बताया कि वह कलीम की बुआ का लड़का है. दूसरे और तीसरे आरोपियों ने अपना नाम महेश और बाल्मीकि बताया है. यह दोनों सनेही घाट थाना क्षेत्र के विशम्भरपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने मकान से बने और अधबने पटाखों का ढेर भी मिला है. इसके साथ ही 20 किलो गन्धक, 20 किलो पोटाश, 25 किलो कोयला बुरादा, 30 किलो लकड़ी का बुरादा और 2 किलो बारूद बरामद किया गया है. पुलिस मुख्य आरोपी कलीम की तलाश में जुटी हुई है.

एएसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने छितनापुर गांव से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है. जो कि यहां अवैध रूप से पटाखों का निर्माण कर भंडारण किया जा रहा था. पुलिस 3 आरोपियों को गिरफ्तरा कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.


यह भी पढ़ें- मुठभेड़ में 25 हजार इनामी शातिर चोर को लगी पुलिस को गोली, कई मुकदमों में था वांछित


यह भी पढ़ें- Barabanki Bus Accident: सरिया लदी डीसीएम में पीछे से घुसी प्राइवेट बस, कंडक्टर समेत 2 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details