बाराबंकी: जनपद के सुबेहा थाना क्षेत्र में दशहरा और दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही अवैध पटाखे बनाने के कारोबार का खुलासा हुआ है. पुलिस ने बुधवार की शाम छापेमारी कर 3 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में बारूद ,पोटाश ,गन्धक और पटाखों का जखीरा बरामद किया. साथ ही आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
सुबेहा थाना क्षेत्र के गांव छितनापुर निवासी कलीम के घर में बुधवार को हैदरगढ़ सीओ जेएन अस्थाना के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने मकान से पटाखों का जखीरा बरामद किया. इसके साथ ही 3 आरोपियों को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम लाल मोहम्मद हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के शाहपुर भक्तान का निवासी बताया. साथ ही पुलिस को बताया कि वह कलीम की बुआ का लड़का है. दूसरे और तीसरे आरोपियों ने अपना नाम महेश और बाल्मीकि बताया है. यह दोनों सनेही घाट थाना क्षेत्र के विशम्भरपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने मकान से बने और अधबने पटाखों का ढेर भी मिला है. इसके साथ ही 20 किलो गन्धक, 20 किलो पोटाश, 25 किलो कोयला बुरादा, 30 किलो लकड़ी का बुरादा और 2 किलो बारूद बरामद किया गया है. पुलिस मुख्य आरोपी कलीम की तलाश में जुटी हुई है.