बाराबंकी: नगर कोतवाली क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक पति ने बिना दहेज के अपनी पत्नी से संबंध बनाने से इंकार कर दिया. महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी. आरोप लगाया कि ससुरालीजनों ने दहेज में फ्रिज और सोने की चेन की मांग करते हुए उसे मारपीट कर घर से भगा दिया. पुलिस ने पति समेत 5 लोगों के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पति ने कमरे में साथ रहने से किया मना :नगर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 11 मई 2022 को मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के भेटुआमऊ निवासी सतीश मौर्या के साथ हुई थी. शादी के बाद वह विदा होकर ससुराल गई थी. पीड़िता का आरोप है कि ससुराल जाने पर उसके पति, देवर नीतीश, देवर छोटू, ससुर राम सुमिरन मौर्या और सास सभी लोग दहेज में फ्रिज और सोने की चेन की मांग को लेकर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. पीड़िता का आरोप है कि मांग पूरी न होने पर उसके ससुरालीजनों ने खाने, पीने को लेकर समस्या पैदा कर दी. पति ने भी कमरे में उसके साथ रहने से इंकार कर दिया.
बहू और पत्नी बनकर नहीं रह सकती :पीड़िता ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी के 3 से 4 माह बाद से पति उससे दूरी बनाकर चल रहा है. उसके ससुरालियों ने शर्त रख दिया है कि जब तक फ्रिज और सोने की चेन नहीं मिलेगी. तब तक वह घर में बहू और पत्नी बनकर नहीं रह सकती है. इस दहेज की मांग को लेकर 5 अप्रैल 2023 की शाम 5 बजे ससुरालीजनों ने गाली गलौज करते हुए उसे मारा पीटा. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी.