उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिना दहेज के पति ने पत्नी से संबंध बनाने से किया इंकार, 5 के खिलाफ मामला दर्ज - ससुरालीजनों पर दहेज का मामला दर्ज

बाराबंकी में एक महिला ने दहेज के लिए अपने पति पर शारीरिक संबंध न बनाने का आरोप लगाया. पुलिस महिला की तहरीर पर पति समेत 5 लोगों के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

शारीरिक संबंध
शारीरिक संबंध

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 11:02 PM IST

बाराबंकी: नगर कोतवाली क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक पति ने बिना दहेज के अपनी पत्नी से संबंध बनाने से इंकार कर दिया. महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी. आरोप लगाया कि ससुरालीजनों ने दहेज में फ्रिज और सोने की चेन की मांग करते हुए उसे मारपीट कर घर से भगा दिया. पुलिस ने पति समेत 5 लोगों के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पति ने कमरे में साथ रहने से किया मना :नगर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 11 मई 2022 को मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के भेटुआमऊ निवासी सतीश मौर्या के साथ हुई थी. शादी के बाद वह विदा होकर ससुराल गई थी. पीड़िता का आरोप है कि ससुराल जाने पर उसके पति, देवर नीतीश, देवर छोटू, ससुर राम सुमिरन मौर्या और सास सभी लोग दहेज में फ्रिज और सोने की चेन की मांग को लेकर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. पीड़िता का आरोप है कि मांग पूरी न होने पर उसके ससुरालीजनों ने खाने, पीने को लेकर समस्या पैदा कर दी. पति ने भी कमरे में उसके साथ रहने से इंकार कर दिया.

बहू और पत्नी बनकर नहीं रह सकती :पीड़िता ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी के 3 से 4 माह बाद से पति उससे दूरी बनाकर चल रहा है. उसके ससुरालियों ने शर्त रख दिया है कि जब तक फ्रिज और सोने की चेन नहीं मिलेगी. तब तक वह घर में बहू और पत्नी बनकर नहीं रह सकती है. इस दहेज की मांग को लेकर 5 अप्रैल 2023 की शाम 5 बजे ससुरालीजनों ने गाली गलौज करते हुए उसे मारा पीटा. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी.

एसपी के आदेश पर मामला दर्ज :पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने मामले की जानकारी अपने पिता को दी थी. सूचना पर उसका भाई उसकी ससुराल पहुंच गया. जहां लोगों को समझाने का बहुत प्रयास किया. लेकिन उसके ससुरालीजनों ने उसके भाई को भी भगा दिया. इसके बाद पीड़िता सोमवार को मोहम्मदपुरा खाला थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की. पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने पर पीड़िता बाराबंकी एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. एसपी के आदेश पर सोमवार को पुलिस ने पति सतीश मौर्य, देवर नीतीश, देवर छोटू, ससुर राम सुमिरन मौर्य और सास के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया. एसओ मोहम्मदपुर एके सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- रक्षाबंधन से पहले नाराज बहन ने नहर में लगाई छलांग, बचाने के लिए दिव्यांग भाई भी कूदा, दोनों लापता

यह भी पढ़ें- Murderer Girlfriend: पुराने प्रेमी से पीछा छुड़ाने के लिए युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला, ऐसे हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details