बाराबंकी:जनपद की पुलिस ने एटीएम कार्ड से जालसाजी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही 2 जालसाजों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लाखों रुपये नकदी के साथ कई एटीएम कार्ड और सिम भी बरामद हुए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है. पकड़े गए आरोपी बहुत ही शातिर तरीके लोगों को निशाना बनाते थे.
डिस्पोजेबल सिरिंज के साथ लाखों रुपये बरामदःएडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि सर्विलांस और थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलीजेंस और डिजिटल डेटा की मदद से एटीएम फ्राड करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया. नगर कोतवाली के कुरौली मोड़ से 2 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 3 लाख 49 हजार 8 सौ रुपये नकद, विभिन्न बैंकों के 14 एटीएम कार्ड, 3 मोबाइल फोन वारदात में इस्तेमाल किये जाने वाला 6 सिम कार्ड, 10 डिस्पोजेबल सिरिंज, 8 फेवीक्विक का पैकेट, 2 चाकू, एक पेंचकस, एक पलास और एक मार्कर पेन बरामद किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सतीश कुमार और चंदन कुमार बताया है. दोनों शातिर चोर बिहार राज्य के रहने वाले हैं. ये दोनों शातिर चोर एटीएम फ्राड की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. जिसमें जुलाई माह में दो वारदात शामिल हैं.
ठगी करने का ढंग सुनकर हो जाएंगे हैरानःएडिशनल एसपी ने बताया कि सबसे पहले दोनों युवक अपने शिकार वाली जगह की तलाश करते थे. इसके बाद वहां पहुंचकर एक युवक एटीएम के अंदर पहुंच जाता था और दूसरा युवक एटीएम के बाहर खड़ा हो जाता था. इसके बाद पहला वाला युवक एटीएम मशीन की दीवार पर मार्कर से कुछ फर्जी टोल फ्री जैसे नंबर लिख देता. यह नंबर बाहर खड़े युवक के मोबाइल नबंर होते थे. जो फर्जी तरीके से खरीदे गए सिम के होते थे.