उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रिंसिपल ने बच्चों के सामने जबरन शिक्षिका का पकड़ा हाथ, डांस करने का बनाया दबाव - Principal puts pressure on teacher to dance

यूपी के बाराबंकी में प्राथमिक विद्यालय की सहायक शिक्षिका ने प्रिंसिपल पर उसके परेशान करने और गलत तरीके से छूने का आरोप (filed case against principal) लगाया है. थाने में मुकमदा दर्ज होने के बाद प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है.

filed case against principal
filed case against principal

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 10, 2023, 10:41 PM IST

बाराबंकी:जनपद में एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक की हरकतों और उसकी बुरी नजर से एक सहायक अध्यापिका परेशान हो गई. आरोप है कि पिछले एक वर्ष से प्रधानाध्यापक उसको लगातार परेशान और उसके साथ बुरा बर्ताव कर रहा है. पीड़िता ने बीएसए से शिकायत करते हुए मेल भेजा. लेकिन, आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद पीड़िता ने बदोसराय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.


बदोसराय थाना क्षेत्र के विकासखंड सिरौलीगौसपुर के एक प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका ने प्रिंसिपल पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. सहायक अध्यापिका का आरोप है कि प्रिंसिपल उसे पिछले एक वर्ष से परेशान कर रहा है. पीड़िता का आरोप है कि प्रिंसिपल द्वारा उसे गलत नजर से देखने और अपने बगल में बैठकर काम करने के लिए मजबूर किया जाता है. मोबाइल पर कोई भी विभागीय सूचना दिखाने के बहाने उसे गलत ढंग से प्रिंसिपल छूने का प्रयास करता है. अकेले अपने कक्ष में बुलाकर अपशब्दों का प्रयोग और अश्लील हरकते करते हैं. विरोध करने पर जान माल की धमकी देते हैं.

आरोप है कि एक दिन तो हद ही हो गई जब 12 अगस्त 2023 को प्रधानाध्यापक कृपाराम ने बच्चों के सामने जबरन पीड़िता का हाथ पकड़कर खींचा और नृत्य करने को कहा. विरोध करने पर प्रिंसिपल ने माफी मांगी, जिसका ग्राम प्रधान के सामने लिखित माफीनामा भी दिया. इसके बाद प्रिंसिपल फिर उन्ही हरकतों को दोहराने लगा. बीती 22 अगस्त को बच्चों से पता चला कि प्रिंसिपल कृपाराम ने बच्चों के गार्जियन को धमकाते हुए कहा कि वे अगर पीड़िता के पक्ष में बयान देंगे, तो उनके बच्चों का भविष्य खराब कर दिया जाएगा. पीड़िता ने 24 अगस्त को पूरे मामले की शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इसके बाद पीड़िता ने रिमाइंडर मेल भेजा, इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़िता ने महानिदेशक शिक्षा को 27 सितम्बर को मेल भेजा. थकहार कर पीड़िता ने सोमवार को बदोसराय थाने में आरोपी प्रधानाध्यापक कृपाराम के विरुद्ध 354 (क),504 और 506 आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया. इस मामले में आरोपी प्रिंसिपल कृपाराम का कहना है कि शिक्षिका को समय पर स्कूल आने-जाने को लेकर कहा था, जिससे चिढ़कर ये आरोप लगाए हैं. उधर इस मामले में मुकदमा दर्ज होते ही बीएसए संतोष कुमार, देव पांडे ने भी आरोपी प्रिंसिपल को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस शहर में भी मुजफ्फरनगर जैसी घटना, शिक्षिका ने समुदाय विशेष के बच्चों से कराई छात्र की पिटाई

यह भी पढ़ें: Basic Education : दो कमरों में चार साल से एक शिक्षिका के सहारे पढ़ रहे कक्षा पांच तक के बच्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details