बाराबंकी:पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम ने इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो तस्कर भागने में सफल हो गए. गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 23 किलो 490 ग्राम अवैध मार्फीन (Barabanki illegal morphine smuggling) बरामद की गई है, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 24 करोड़ रुपये बताई जा रही है. जिले में अब तक कि ये दूसरी बड़ी रिकवरी है. पुलिस अब फरार तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. साथ ही इनके नेक्सस और नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है.
स्वाट टीम और लोनी कटरा थाने की पुलिस ने सोमवार को डिजिटल डेटा और मैनुअल इंटेलीजेंस से मिले इनपुट के आधार पर लोनी कटरा थाना क्षेत्र के मंगलपुर रेलवे क्रासिंग के पास दो कारों को रोका. इन कारों में 5 लोग सवार थे, पुलिस टीम देखकर दो लोग भाग निकले. पुलिस ने पकड़े गए तीनों बदमाशों के कब्जे से 23 किलो 490 ग्राम मार्फीन बरामद की. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 24 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा इनके कब्जे से दो कारें,3 मोबाइल,1385 रुपये भी बरामद हुए हैं. पकड़े गए तस्करों में एक लोनीकटरा थाना क्षेत्र के पूरे लदई मजरे दून्दीपुर का रहने वाला शनि वर्मा उर्फ रोहित है, दूसरा जैदपुर थाना क्षेत्र के पनिहल निवासी अशोक कुमार पुत्र स्वर्गीय रामकिशोर और तीसरा तस्कर महेंद्र सिंह उर्फ विक्कू पुत्र महादेव है, जो लोनीकटरा थाना क्षेत्र के दहिला का रहने वाला है. पूछताछ में पता चला कि फरार होने वाले तस्करों के नाम हाजी शहबाज निवासी टिकरा और ओसामा निवासी टिकरा उस्मा थाना जैदपुर हैं.
इसे भी पढे़-भूसी में 90 लाख की शराब छिपाकर ले जा रहे थे तस्कर, दो गिरफ्तार, चंदू जॉनी गैंग से जुड़ रहे तार