उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी जिला अस्पताल में जल्द शुरू होगी कोरोना की जांच - truenat machine in barabanki

यूपी के बाराबंकी जिला अस्पताल में जल्द ही कोरोना की जांच शुरू हो जाएगी. कोरोना जांच के लिए जिला अस्पताल के पैथोलॉजी में मशीन लगायी गयी है. इंस्टालेशन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है.

etv bharat
डॉक्टर.

By

Published : Jun 9, 2020, 8:28 PM IST

बाराबंकी: जनपद के जिला अस्पताल में जल्द ही कोरोना की जांच शुरू हो जाएगी. इसके लिए जिला अस्पताल की पैथोलॉजी में मशीन लगाकर इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है. गोआ से आए ट्रू नेट (ट्रूलैब) मशीन लगाने वाले एक्सपर्ट पैथोलॉजी के कर्मचारियों को ट्रेंड करेंगे.

ये मशीन उन लोगों के लिए लगाई गई है, जिन्हें अन्य बीमारियों के इलाज के लिए ऑपरेशन कराना है. एक घंटे में मशीन बता देगी कि अमुक मरीज कोरोना पॉजिटिव है या निगेटिव. ट्रूलैब माइक्रो पीसीआर एनालाइजर, ट्रू प्रेप ऑटो और सिंगल पुश ऑटो एजेक्टर जैसी मशीनें हैं, जो गोवा से मंगाई गई हैं. सीएमएस डॉ. एसके सिंह ने बताया कि जांच कराने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई शुल्क नहीं देना है. इसका फायदा ये होगा कि किसी दूसरी बीमारी से पीड़ित मरीज, जिसका कि ऑपरेशन किया जाना है. उस मरीज की पहले मशीन से कोरोना जांच की जाएगी.

कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो मरीज का ऑपरेशन समय पर कर दिया जाएगा. वहीं रिपोर्ट निगेटिव न आने पर सैंपल लखनऊ भेजा जाएगा. जिला अस्पताल की पैथोलॉजी में मशीन लगाकर इंस्टॉलेशन कर दिया गया है. पैथोलॉजी कर्मियों को जांच करने की ट्रेनिंग देने के बाद दो-तीन दिनों में कोरोना जांच शुरू कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details