उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बाराबंकी: कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप, सभी दुकानों को किया गया बंद

By

Published : May 21, 2020, 9:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने रामनगर इलाके को सील कर दिया है. साथ ही यह निर्देश जारी किया है कि रामनगर की सभी दुकानें प्रशासन के अगले आदेश तक बंद रखी जाएं.

रामनगर सील
रामनगर सील

बाराबंकी: जिले के रामनगर इलाके में अचानक प्रशासन की हलचल ने स्थानीय लोगों को चौकन्ना कर दिया है. आनन-फानन में सभी दुकानों को प्रशासन ने बंद कराना शुरू कर दिया. वहीं रामनगर को सील कर कस्बे से करोना पॉजिटिव व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया गया है. उपजिलाधिकारी आनंद वर्धन, क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र राय, इंस्पेक्टर संजय मौर्य मौजूद रहे.

पुलिस ने अनाउंस कर बताया कि रामनगर में कुछ केस पॉजिटिव आए हैं, जिनके कारण आप सभी लोग घर में रहें और सुरक्षित रहें. जब तक शासन की कोई अगली गाइडलाइन नहीं आती सभी दुकानों को बंद रखें. बता दें कि रामनगर के आसपास के क्षेत्रों में प्रवासी मजदूरों के आने से कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने लगे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. इसके चलते पुलिस और प्रशासन की गतिविधियां तेज हो गई हैं. क्षेत्र में कर्फ्यू जैसा माहौल बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details