बाराबंकी:पिछले काफी अरसे से बदहाल चल रहीं सहकारी समितियों (Cooperative Societies) में जल्द ही क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिलेंगे. सहकारी समितियों को पूरी तरह हाईटेक (HYTECH) बनाया जा रहा है. अत्याधुनिक तकनीक से लैस होकर ये सहकारी समितियां किसानों को किराए पर ड्रोन (Drone) तक देंगी, जिससे वे अपने खेतों में नैनो यूरिया (Nano Urea) का आसानी से छिड़काव कर सकें. ये कहना है प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर का.
सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने शुक्रवार को बाराबंकी में ईटीवी भारत से बातचीत की. जहां उन्होंने कहा कि पिछली गैर भाजपा सरकारों ने रास्ते मे गड्ढे नहीं बल्कि खाईयां खोद दी थी लिहाजा सहकारिता विभाग को सुधारने में वक्त लग रहा है.
सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि बीते 100 दिन की कार्ययोजना में उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक की 13 शाखाएं खोली हैं. 2 लाख 20 हजार मीट्रिक टन भंडारण वाले गोदाम तैयार हो रहे हैं. बकाया ऋण की वसूली भी की गई है और ऋण दिए भी गए हैं.
सहकारिता क्षेत्र में नहीं हुआ अपेक्षित काम
मंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि सहकारिता के क्षेत्र में देश में उतना काम नहीं हुआ है. जितनी की उम्मीद थी. इसके पीछे उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्था का ठीक ढंग से संचालन न होना बताया. इसके अलावा कुछ लोगों द्वारा राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते भी सहकारिता क्षेत्र फेल हुआ.