बाराबंकी : विद्युत फॉल्ट ठीक कर रहा एक संविदाकर्मी अचानक बिजली आ जाने से बुरी तरह झुलस गया. घायल संविदाकर्मी को सीएचसी सिरौलीगौसपुर ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने फीडर पर तैनात कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि जब शटडाउन लिया गया था, तो बिजली कैसे शुरू कर दी गई. फिलहाल मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-अजीत सिंह हत्याकांडः 50 हजार का इनामी शूटर राजेश दिल्ली में गिरफ्तार
विद्युत फॉल्ट ठीक करने के दौरान हुई दुर्घटना
सफदरगंज थाना क्षेत्र के खोकरपुर मजरे मोहम्मदाबाद निवासी हरिहर प्रसाद करीब दस साल से बिजली विभाग में संविदा पर काम कर रहा था. सोमवार को वह मोहम्मदाबाद कस्बे में एक खंभे पर फॉल्ट ठीक कर रहा था. हरिहरप्रसाद के पुत्र का आरोप है कि सिरौलीगौसपुर फीडर से शट डाउन लिया गया था. हरिहर फॉल्ट ठीक कर रहा था कि इसी बीच लाइन चालू हो गई. अचानक लाइन शुरू हो जाने से हरिहर करेंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया.