उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली बिल से बाराबंकी के उपभोक्ता परेशान - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के उपभोक्ता बिजली बिल के एरियर से खासा परेशान हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि बिल छह हजार रुपये का होता है तो एरियर 15 हजार रुपये का. उपभोक्ताओं की मांग है कि संशोधित बिल भेजा जाए.

बिजली बिल से उपभोक्ता परेशान.

By

Published : Jul 20, 2019, 11:12 PM IST

बाराबंकी:बिजली विभाग की लापरवाही से जिले के उपभोक्ता परेशान हैं. उपभोक्ताओं को बिजली के बिल से नहीं बल्कि एरियर से डर लग रहा है. बिजली विभाग गलत ढंग से एरियर बढ़ाकर बिल जारी कर रहा है. इससे परेशान उपभोक्ताओं ने प्रशासन से इसमें संशोधन कराने की गुहार लगाई है.

बिजली बिल से उपभोक्ता परेशान.

बिजली बिल से उपभोक्ता परेशान-

  • बिजली विभाग की कार्यप्रणाली से उपभोक्ता खासा परेशान हैं.
  • विभाग जो बिल जारी कर रहा है, उसमें एरियर बढ़कर आ रहा है.
  • उपभोक्ताओं की माने तो बिल छह हजार रुपये का होता है तो एरियर 15 हजार रुपये का.
  • उपभोक्ताओं की मांग है कि संशोधित बिल भेजा जाए.
  • अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है.

उपभोक्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही बिजली बिलों में सुधार नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन करेंगे. फिलहाल सीडीओ मेधा रूपम ने इस मामले में जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details