बाराबंकी:आखिरकार जनता की मांग पर कोठरी गोरिया के पास घाघरा नदी पर पीपा का पुल बनाया जा रहा है. पीपा पुल बन जाने से आसपास के लोगों की समस्याएंकाफी हद तक दूर हो जाएगी. इस पुल के बन जाने के बाद गोंडा और बाराबंकी की दूरी 100 किलोमीटर कम हो जाएगी.
बाराबंकी: घाघरा नदी पर पीपा का पुल का निर्माण शुरू, समस्याओं से मिलेगा निजात - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में घाघरा नदी पर पीपा पुल बनाया जा रहा है. इस पुल के बनने से गोंडा और बाराबंकी की दूरी काफी कम हो जाएगी.
लोगों को समस्याओं से मिलेगा निजात.
समस्याओं से मिलेगा निजात
- दरअसल यहां की जनता काफी समय से पुल बनाने की मांग कर रही थी.
- पुल न होने से लोगों को तमाम समस्याओं का सामाना करना पड़ता था.
- दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा के प्रयास से पीपा का पुल का निर्माण शुरू हुआ है.
- बीते 26 दिसंबर से यहां लगातार काम चल रहा है.
- कर्मचारियों की माने तो डेढ़ महीने में यह पुल बनकर तैयार हो जाएगा.