बाराबंकी : यूपी के बाराबंकी में लगातार दूसरे दिन भी पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई, जिसमें एक सिपाही घायल हो गया. हालांकि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को भी गोली लगी है, जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बदमाश पर पशु तस्करी और लूट जैसी गम्भीर धाराओं के करीब दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस इसके साथी की तलाश कर रही है. वहीं मौके से पुलिस ने बाइक, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं.
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, सिपाही भी घायल
बाराबंकी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी, जबकि एक फरार हो गया. इस दौरान एक सिपाही भी घायल हो गया.
दरअसल जिले में बीती रात कुछ बदमाशों के आने और बड़ी वारदात को अंजाम दिए जाने की सूचना पर जिले की पुलिस सतर्क हो गई थी. इसी क्रम में जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के अनखा के जंगल में पुलिस ने कॉम्बिंग की. उसी दौरान उधर से गुजर रहे बाइक सवार दो बदमाशों को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में एक सिपाही घायल हो गया. इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को भी पैर में गोली लगी, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पूछताछ में घायल बदमाश की पहचान मेराज के रूप में हुई है. पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि इस बदमाश के खिलाफ पशु तस्करी और लूट जैसे कई गम्भीर धाराओं के करीब दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं.