उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: स्वास्थ्य विभाग ने मच्छर जनित रोगों से बचने के दिए निर्देश - बाराबंकी ताजा खबर

मच्छरों से होने वाली कुछ बीमारियां जानलेवा है. इसलिए समय रहते इससे बचाव के पूरे प्रबंध करने चाहिए. जिसके लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. स्वास्थ विभाग संक्रामक रोग नियंत्रण अभियान के तहत लोगों को इससे बचने के उपाय बताएगा.

स्वास्थ्य विभाग ने मच्छर जनित रोगों से बचने के दिए निर्देश.

By

Published : Jun 30, 2019, 2:58 PM IST

बाराबंकी: मानसून आ चुका है और बारिश शुरू हो चुकी है. ऐसे में मच्छर जनित रोगों की संभावनाएं भी प्रबल हो गई हैं. इसी वजह से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सम्मिलित रूप से कार्य कर रहा है. मच्छरों से होने वाले रोगों और बीमारियों से लड़ने की पूरी तैयारी हो चुकी है. जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर इसके लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है.

स्वास्थ्य विभाग ने मच्छर जनित रोगों से बचने के दिए निर्देश.

स्वास्थ्य विभाग मच्छरों से होने वाले रोगों से लड़ने के लिए पूरी तरीके से तैयारी

  • स्वास्थ्य विभाग जागरूकता के लिहाज से लोगों के पास पहुंचकर, मच्छर पहले तो पैदा न हो इसका प्रबंध और जानकारी दोनों उपलब्ध करा रहा है.
  • मच्छरों से बचने के लिए सभी प्रकार के सुझाव और जानकारियां लोगों को दे रहे हैं, जिससे मच्छर जनित रोगों से बचा जा सके.
  • डेंगू , चिकनगुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस, फाइलेरिया, मलेरिया इन सभी बीमारियों से और उनके लक्षणों के विषय में स्वास्थ्य विभाग जानकारी दे रहा है.
  • किसी भी प्रकार का संक्रामक रोग जो जलभराव एवं मच्छरों के काटने से होता है, उससे बचाव लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है.

मच्छरों से कैसे बचें

पहले तो मच्छर पैदा न हो इसका प्रबंधन करने की बात बताई जाएगी. यदि मच्छर है तो फुल आस्तीन के कपड़े पहनना, मच्छरदानी का उपयोग करना, मच्छरों से बचने के लिए मैक्सो रिलैक्टैन्ट का प्रयोग करना इत्यादि बताया जाएगा. घर के गमले, कूलर , जानवरों या पक्षियों के पानी पीने के लिए रखे हुए तब इत्यादि को सप्ताह में एक बार जरूर साफ करना.

संक्रामक रोग नियंत्रण पखवारा जौअब हो गया है "संक्रामक रोग नियंत्रण अभियान". 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा. इसमें जिले के सभी विभाग जैसे आईसीडीएस पंचायती राज विभाग, सिंचाई विभाग, जलकल विभाग, शिक्षा विभाग शामिल रहेंगे. जिसका नोडल होगा स्वास्थ्य विभाग. शिक्षा विभाग असेंबली और प्रार्थना के दौरान बच्चों को इसके बारे में विशेष रूप से बताएंगे. स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में जिले के अन्य विभाग संक्रामक रोग नियंत्रण अभियान के तहत लोगों को जागरूक करेंगे और किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसका पूरा प्रबंध करेंगे.

-डॉ. रमेश चंद्र , मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,बाराबंकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details