बाराबंकी: मानसून आ चुका है और बारिश शुरू हो चुकी है. ऐसे में मच्छर जनित रोगों की संभावनाएं भी प्रबल हो गई हैं. इसी वजह से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सम्मिलित रूप से कार्य कर रहा है. मच्छरों से होने वाले रोगों और बीमारियों से लड़ने की पूरी तैयारी हो चुकी है. जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर इसके लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है.
स्वास्थ्य विभाग मच्छरों से होने वाले रोगों से लड़ने के लिए पूरी तरीके से तैयारी
- स्वास्थ्य विभाग जागरूकता के लिहाज से लोगों के पास पहुंचकर, मच्छर पहले तो पैदा न हो इसका प्रबंध और जानकारी दोनों उपलब्ध करा रहा है.
- मच्छरों से बचने के लिए सभी प्रकार के सुझाव और जानकारियां लोगों को दे रहे हैं, जिससे मच्छर जनित रोगों से बचा जा सके.
- डेंगू , चिकनगुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस, फाइलेरिया, मलेरिया इन सभी बीमारियों से और उनके लक्षणों के विषय में स्वास्थ्य विभाग जानकारी दे रहा है.
- किसी भी प्रकार का संक्रामक रोग जो जलभराव एवं मच्छरों के काटने से होता है, उससे बचाव लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है.
मच्छरों से कैसे बचें