बाराबंकी:जिले के सेंट एंथोनी स्कूल में कांग्रेस द्वारा राजीव गांधी की याद में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में जिले भर के तकरीबन चार हजार प्रतियोगियों ने भाग लिया.
कांग्रेस की घर-घर पहुंचने की मुहिम का आगाज. कांग्रेस द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन
- प्रतियोगिता में 60 प्रश्न पूछे गए थे जिसका समय 60 मिनट था.
- इस परीक्षा में मेरिट के आधार पर हर जिले से 60 स्टूडेंट्स चुने जाएंगे.
- चयनित छात्रों को पुरुस्कृत किया जाएगा.
पढ़े:- चुनार गेस्ट हाउस में धरने पर बैठीं प्रियंका, पीड़ित परिवार से मिलने की जिद पर अड़ीं
आज महापुरुषों को भी दलों में बांट दिया गया है. कुछ महापुरुषों को अपने दल का मानकर उनका तो सम्मान किया जा रहा है बाकी महापुरुषों को भुला दिया जा रहा है .जबकि ऐसे सभी महापुरुषों को याद किया जाना चाहिए जिन्होंने देश के लिए अपना योगदान दिया हो .
-पीएल पूनिया , राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
बहरहाल परीक्षा देने आए छात्र छात्राओं की उमड़ी भीड़ ने साबित कर दिया है कि प्रियंका गांधी की घर-घर कांग्रेस पहुंचाने की मुहिम सही रास्ते पर है अब ये अलग बात है कि इसका कितना फायदा मिलता है ये तो आने वाला वक्त बताएगा.