बाराबंकीःहाथरस कांड में आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. जिसे लेकर कांग्रेसियों ने गुरुवार को स्वाभिमान यात्रा निकाली. शहर के बाल्मीकि नगर से निकली यह यात्रा महर्षि बाल्मीकि पार्क में जाकर समाप्त हुई. यात्रा के समापन पर कांग्रेसियों ने महर्षि बाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
हाथरस कांड में चार्जशीट के बाद कांग्रेसियों ने निकाली स्वाभिमान यात्रा
बाराबंकी में कांग्रेसियों ने हाथरस कांड में चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद स्वाभिमान यात्रा निकाली. शहर के बाल्मीकि नगर से निकली यह यात्रा महर्षि बाल्मीकि पार्क में जाकर समाप्त हुई.
तनुज पूनिया के नेतृत्व में कांग्रेस ने निकाली रैली
अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश प्रभारी तनुज पूनिया के नेतृत्व में निकली गई इस यात्रा में जिले के तमाम कांग्रेसी शामिल हुए. यात्रा के बाद कांग्रेसियों ने संकल्प लिया कि आगे अगर किसी भी बेटी के साथ अन्याय हुआ तो उनकी पार्टी इसी तरह संघर्ष करेगी.
संकल्प स्वाभिमान यात्रा का आयोजन
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के मध्य जोन के कार्यकारी अध्यक्ष तनुज पूनिया के नेतृत्व में गुरुवार को जिले के कांग्रेसियों ने स्वाभिमान यात्रा का आयोजन किया. दरअसल, हाथरस कांड में सीबीआई द्वारा आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किये जाने से कांग्रेसी उत्साहित हैं. इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रदेश की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने संघर्ष किया था. कांग्रेसियों ने कहा कि यह उनकी मेहनत का नतीजा है. उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप से सीबीआई जांच के आदेश हुए और उसकी चार्जशीट में योगी सरकार का कथन झूठा साबित हुआ.