उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि - इंदिरा गांधी की जयंती स्पेशल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी की तरह गांव-गांव जाकर आमजन से सीधे संवाद करने का प्रण लिया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा को दी श्रद्धांजलि.

By

Published : Nov 19, 2019, 11:04 PM IST

बाराबंकी: जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पर्यावरण की दिशा में किए गए उनके विशेष कार्यों को याद किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी की तरह गांव-गांव जाकर लोगों से सीधे संवाद करने का प्रण लिया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा को दी श्रद्धांजलि.
  • प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती पर बाराबंकी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनको याद किया.
  • कार्यकर्ताओं ने पहले जिला कमेटी पर बाद में राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पूनिया के आवास पर इंदिरा गांधी श्रद्धांजलि दी.
  • इस मौके पर जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, तनुज पूनिया, पूर्व जिलाध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, नगर अध्यक्ष इरफान कुरैशी समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे.

आज लोग इंदिरा जी के कामों को भूलते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को फिर से अपने पुराने मुकाम पर लाने के लिए इंदिरा गांधी की तरह आमजन से सीधा संवाद स्थापित करना होगा.
- मोहम्मद मोहसिन, जिलाध्यक्ष


आज जिस तरह लोग पर्यावरण बचाने के लिए चिंतित हैं. इसको लेकर इंदिरा गांधी ने चार दशक पहले ही चिंता जाहिर की थी.
- तनुज पूनिया, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस पार्टी

इसे भी पढ़ें- इंदिरा गांधी के जयंती पर कांग्रेसियों ने उनके राजनीतिक योगदान को किया याद

ABOUT THE AUTHOR

...view details