बाराबंकी: शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू किसानों से मिलने बाराबंकी पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान आज हताश-निराश है. एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले तीन सालों में 12 हजार किसानों ने आत्महत्या की. उन्होंने कहा कि बाराबंकी से हमने किसान जन जागरण अभियान की शुरुआत की है , जिसमें 40 दिन में हम दो करोड़ 76 लाख किसानों से संवाद स्थापित करके उनका फीडबैक लेंगे.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने शुरू किया किसान जन जागरण अभियान. अजय कुमार लल्लू ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि किसान हताश-निराश है और संकट के दौर से गुजर रहा है. उसकी फसलों का मूल्य उसे उचित नहीं मिल रहा है. बिजली के दाम बढ़ गए हैं, जिससे वह बिजली बिल चुकाने में असमर्थ हैं. सरकार किसानों के मुद्दे नहीं समझ रही है. इसकी वजह से हम उन्हें समझाने के लिए आज से 40 दिन का अभियान शुरू कर रहे हैं. इसमें हम दो करोड़ 76 लाख किसानों से संवाद स्थापित करेंगे और उनका फीडबैक लेंगे. लगभग 55 लाख परिवारों से कांग्रेस का कार्यकर्ता मिलेगा.
प्रतिदिन 300 परिवारों से जुड़ेगे
उन्होंने कहा कि हम प्रतिदिन ढाई लाख लोगों से मिलेंगे और उनसे फार्म भरवाकर उनकी समस्याओं का संकलन किया जाएगा. तहसील दिवस पर विधायकों, सांसदों, तमाम सरकारी अफसरों और कलेक्ट्रेट में इसके बारे में अवगत भी कराया जाएगा. अगर वह फिर भी नहीं माने तो हम विधानसभा का घेराव करेंगे. इसमें प्रत्येक ब्लॉक में 30 कार्यकर्ता प्रतिदिन गांव में किसानों के घर जाएंगे. एक कार्यकर्ता 10 फार्म भरवाएगा यानी 300 परिवारों से हम प्रतिदिन जुड़ेंगे.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली दंगल : 'बिरयानी' पर EC ने जारी किया योगी आदित्यनाथ को नोटिस
हमारे राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय सचिव, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत मैं स्वयं किसानों के बीच में जाऊंगा. उनकी समस्याएं जानने के लिए उनके खेत खलिहान में जाकर उनसे फार्म भरवाएंगे और इसकी पत्रावली बनाकर हम सरकार को सौंपेगे.अजय कुमार लल्लू ने कहा कि किसान से संबंधित समस्याओं के लिए कांग्रेस पार्टी लड़ते हुए दिखाई देगी. हम इस कार्य की शुरुआत बाराबंकी से कर रहे हैं, क्योंकि यह देवभूमि किसानों की भूमि है और किसान हमारा भगवान है. प्रदेश में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट्स का समर्थन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल फेल है.