बाराबंकी: राफेल लड़ाकू विमान मामले पर उच्चतम न्यायालय द्वारा केंद्र सरकार को दी गई क्लीन चिट के बाद भी कांग्रेसी केंद्र सरकार को घेरने में लगे हैं. एक ओर जहां राहुल गांधी ने इसकी जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग की है तो वहीं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने कहा कि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिए रास्ता खोल दिया है.
पीएल पुनियाने राफेल मुद्दे पर भाजपा को घेरा
राफेल पर केंद्र सरकार को क्लीन चिट मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी केंद्र की भाजपा सरकार पर पूरी तरह हमलावर हो गई है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने तो जांच के लिए रास्ता खोल दिया है. उन्होंने कहा कि तीन गुना कीमत बढ़ा दी गई, कांट्रेक्ट एचएएल से था तो रिलायंस को क्यों दे दिया गया. ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी होनी थी, जो गोल कर दी गई. पुनिया ने कहा कि इन सवालों के जवाब पीएम मोदी को देने होंगे.