उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ उपवास पर बैठे कांग्रेसी - बाराबंकी कांग्रेस का प्रदर्शन

हाथरस में वाल्मीकि समाज की पीड़िता के परिजनों से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को नहीं मिलने दिए जाने से बाराबंकी में कांग्रेस कार्यकर्ता खासा नाराज हैं. इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ उपवास रखकर वर्तमान सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया.

वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ उपवास पर बैठे कांग्रेसी.
वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ उपवास पर बैठे कांग्रेसी.

By

Published : Oct 4, 2020, 2:49 AM IST

बाराबंकी:हाथरस में वाल्मीकि समाज की पीड़िता के परिजनों से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को नहीं मिलने दिए जाने से बाराबंकी में कांग्रेस कार्यकर्ता खासा नाराज हैं. इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ उपवास रखकर वर्तमान सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया.

उपवास पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार किसी भी हाल में वाल्मीकि समाज का साथ देगी, चाहे कुछ भी हो जाए.

दरअसल, हाथरस कांड को लेकर प्रदेश में राजनीति गर्मा गई है. इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाल्मीकि समाज के बीच समय बिताकर उनसे भावनात्मक रिश्ता जोड़ने की कोशिश की है.

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी और तनुज पूनिया के नेतृत्व में शहर के वाल्मीकि आश्रम पहुंच कर कांग्रेसियों ने गांधीवादी तरीके से उपवास रखकर मौजूदा सरकार के प्रति विरोध जताया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर तंज कसते कहा कि प्रदेश सरकार कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन पीड़िता के समाज के लोगों के प्रति कांग्रेस की पूरी संवेदना है और कांग्रेस पार्टी हमेशा वंचित वर्ग की लड़ाई लड़ती रही है और लड़ती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details