बाराबंकी: लगातार बढ़ रहे डीजल-पट्रोल के दामों को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन कर कांग्रेस पार्टी लगातार भाजपा को घेर रही है. सोमवार को राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया की अगुवाई में कांग्रेसियों ने शहर के छाया चौराहा स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वलभद्र सिंह चाहलारी की प्रतिमा के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सांसद पीएल पुनिया ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
सरकार पर साधा निशाना
इस दौरान धरने पर बैठे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि एक तो देश पहले ही आर्थिक संकट से जूझ रहा था, उसके बाद कोरोना संकट ने कमर ही तोड़ दी. लोग बेरोजगार हो गए, खाने का संकट खड़ा हो गया है. पीएल पुनिया ने कहा कि लोग इस आशा में थे कि सरकार उनकी मदद करेगी, लेकिन मदद करने की बजाय केंद्र की सरकार ने तेल कंपनियों से मिलकर उनकी जेबों पर डाका डालने का काम किया है. सरकार लोगों की मदद करने की बजाय जले पर नमक लगाने का काम कर रही है.