उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: कांग्रेस ने बढ़ी हुई बिजली दरों का किया विरोध, निकाला लालटेन मार्च - कांग्रेसियों ने लालटेन लेकर प्रदर्शन किया

यूपी के बाराबंकी में बढ़ी हुई बिजली दरों और कटौती के खिलाफ कांग्रेसियों ने लालटेन लेकर प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पूनिया के नेतृत्व में यह मार्च निकाला गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए.

कांग्रेस ने निकाला लालटेन मार्च.

By

Published : Sep 7, 2019, 4:37 AM IST

बाराबंकी:बढ़ी हुई बिजली दरों और अघोषित कटौती के खिलाफ कांग्रेसियों ने लालटेन लेकर प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया के नेतृत्व में नगर के धनोखर चौराहे से जुलूस निकालकर छाया चौराहे तक ले जाया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए.

कांग्रेस ने निकाला लालटेन मार्च.

हाथ में लालटेन लेकर निकाला मार्च

  • बिजली दरों में हुई वृद्धि और कटौती के विरोध में शुक्रवार की रात कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया.
  • कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया के नेतृत्व में जलती हुई लालटेन लेकर नगर में मार्च निकाला गया.
  • यह मार्च नगर के धनोखर चौराहे से छाया चौराहे पर तक ले जाया गया.
  • मार्च के दौरान प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए.

सरकार सभी मामलों में फेल हो चुकी है. महंगाई चरम पर है और अब बिजली की दरें बढ़ाकर सरकार ने आम जनता की कमर तोड़ दी है. गूंगी-बहरी सरकार को जगाने और बढ़ी हुई दरों को वापस कराने के लिये आंदोलन जारी रहेगा.
-पीएल पुनिया, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details