उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चिटफंड कंपनियां के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, पैसे वापस किए जाने की मांग

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को सहारा और पर्ल जैसी चिटफंड कम्पनियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि सरकार की नाक के नीचे ये फर्जी कम्पनियां गरीबों का पैसा हड़प रही हैं और सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है.

चिट फंड कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन.
चिट फंड कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन.

By

Published : Jan 5, 2022, 11:57 AM IST

बाराबंकी : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को सहारा और पर्ल जैसी चिट फंड कम्पनियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि सरकार की नाक के नीचे ये फर्जी कम्पनियां गरीबों का पैसा हड़प रही हैं और सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजे गए मेमोरेंडम के जरिए मांग की है कि ऐसी फर्जी कम्पनियों को बंद कराया जाए और जिन गरीबों का पैसा जमा है. उसे वापस कराया जाए. इन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी.

कांग्रेसियों का कहना है कि पर्ल इंडिया लिमिटेड, सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन समेत दर्जनों चिटफंड कंपनियों ने प्रदेश की भोली-भाली जनता को हसीन सपने दिखाकर ज्यादा रिटर्न का झांसा देकर हजारों करोड़ रुपये जमा करवा लिए. अब तय समय सीमा के बाद प्रदेश के करोड़ों निवेशकों के पैसे को वापस करने में आनाकानी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- अमेठी में 250 लोगों से धोखाधड़ी, 80 लाख लेकर फुर्र हुई चिटफंड कंपनी

अपना पैसा वापस न मिलने की स्थिति में हताश निराश करोड़ों मजदूरों, रोजमर्रा की दिहाड़ी करने वालों, छोटे किसानों, छोटे व्यापारियों, पटरी गुमटी में काम करने वालों और महिलाओं ने पैसा वापस पाने के लिए न्यायालय का रुख किया था. माननीय उच्चतम न्यायालय और सेबी की दखल के बाद भी गरीब अवाम का पैसा नहीं मिल पा रहा है. कार्यकर्ताओं ने मांग की कि सरकार इन गरीबों का पैसा वापस कराने में गम्भीरता दिखाए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन गरीबों की लड़ाई अंतिम दम तक लड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details