उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सपा-बसपा का रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है, मेरा नहीं : राहुल गांधी

By

Published : May 1, 2019, 6:01 PM IST

बुधवार को बाराबंकी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा बीजेपी से डरें, क्योंकि सपा-बसपा का रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है मेरा नहीं.

सपा-बसपा के रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है, मेरा नहीं: राहुल गांधी

बाराबंकी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बाराबंकी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम जुमलेबाजी नहीं करते हमने जो जनता से वादें किए हैं उनको पूरा करके दिखाएंगे. वहीं उन्होंने कहा अगर हमारी सरकार आई तो दो बजट बनाएंगे एक सरकार के लिए, दूसरा किसानों के लिए.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को किया संबोधित.


जानिए राहुल गांधी ने क्या कहा

  • कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए कहा सपा-बसपा बीजेपी से डरें क्योंकि सपा-बसपा का रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है.
  • मैं नहीं डरता, मैं हमेशा बीजेपी को टक्कर देता हूं. सपा-बसपा और बीजेपी ने आज तक लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है.
  • उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने लोगों को बेरोजगारी देने का काम किया है.
  • उन्होंने कहा, बाराबंकी के बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने के लिए आए हैं.
  • उन्होंने जनता से अपील की कि आप लोग कांग्रेस को जिताएं और हम वादा करते हैं कि कोई किसान कर्ज जमा नहीं कर पाने के कारण जेल नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details