बाराबंकी:2022 में होनेवाले एमएलसी चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है. कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने रणनीति बनानी शुरु कर दी. इसी बीच नगर के नाका पैसार स्थित एमएलसी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के टिप्स दिए.
पीएल पुनिया ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर जाकर मतदाताओं से संपर्क बनाने के लिए कहा और साथ ही कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के खास टिप्स दिए, जिससे कांग्रेस पार्टी को चुनाव में जीत मिले. दरअसल, कांग्रेस पार्टी एमएलसी चुनाव को 2022 के विधानसभा चुनाव का रिहर्सल मान रही है. यही वजह है कि पार्टी ने एमएलसी चुनाव के लिए खास रणनीति अपनाई है.