उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी: MLC चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, पीएल पुनिया ने कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स - पीएल पुनिया ने कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स

यूपी के बाराबंकी जिले में एमएलसी चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए कांग्रेस प्रवक्ता पीएल पुनिया ने कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के टिप्स दिए.

etv bharat
MLC चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर.

By

Published : Mar 9, 2020, 2:23 AM IST

बाराबंकी:2022 में होनेवाले एमएलसी चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है. कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने रणनीति बनानी शुरु कर दी. इसी बीच नगर के नाका पैसार स्थित एमएलसी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के टिप्स दिए.

MLC चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर.

पीएल पुनिया ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर जाकर मतदाताओं से संपर्क बनाने के लिए कहा और साथ ही कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के खास टिप्स दिए, जिससे कांग्रेस पार्टी को चुनाव में जीत मिले. दरअसल, कांग्रेस पार्टी एमएलसी चुनाव को 2022 के विधानसभा चुनाव का रिहर्सल मान रही है. यही वजह है कि पार्टी ने एमएलसी चुनाव के लिए खास रणनीति अपनाई है.

कांग्रेस के एमएलसी प्रत्याशी बृजेश कुमार सिंह ने दावा है कि चुनाव में जीत उनकी ही होगी और यह चुनाव 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए नींव रखेगा. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा देश के विकास के बारे में सोचती है. हमारे मुद्दे जनता से जुड़े होते हैं.

इसे भी पढ़ें-बाराबंकी: पीएल पुनिया ने की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details